छात्रसंघ चुनाव छात्रो ने किया विशाल जुलूस निकालकर नामांकन

चंदौली- मुगलसराय स्थित लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में आगामी 1 नवंबर को छात्रसंघ चुनाव है जिसको लेकर आज छात्र नेताओं ने नामांकन किया छात्र नेताओं ने नामांकन से पहले विशाल जुलूस निकाला जिससे पूरे मुगलसराय नगर में 6 घंटे तक जाम लगा रहा यही नहीं नामांकन जुलूस के कारण एंबुलेंस भी घंटो फंसी रही और स्कूली गाड़ी भी जाम में फंसी रही पुलिस से आकर भी जाम नहीं खुला पा रही थी इसी बीच छात्रों के दो गुटों झड़प हो गयी और एक गुट ने दो गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दिया। दरअसल लाल बहादुर शास्त्री छात्र संघ चुनाव सपा भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है। बीते कई वर्षो से इस पद पर सपा का कब्जा रहा है। 2017 में योगी सरकार बनने के बाद हुए छात्र संघ चुनाव में भी सपा समर्थित उम्मीदवार के खाते में अध्यक्ष पद आया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद के लिए आकाश तिवारी को समर्थन किया है। जिसको भाजपा का भी समर्थन है। जबकि समाजवादी छात्र सभा ने शशांक यादव को टिकट दिया है। वहीं समाजवादी छात्र सभा के दूसरे खेमे ने मुरली मनोहर यादव को चुनाव लगाया है। नामांकन जुलूस सभी अध्यक्ष पद प्रत्याशियों ने निकाला और नामांकन किया। दोपहर बाद अचानक बीच सड़क पर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई और एक गुट ने दो गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस को मामला संभालने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और छात्रों को तितर-बितर करना पड़ा। लगभग 6 घंटे पूरा मुगलसराय बाजार जाम के झाम में फंसा रहा। तोड़फोड़ की गई स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने बताया कि मैं गाड़ी लेकर जाम में फंसा था। अचानक कुछ लड़के आए और मेरे गाड़ी में तोड़फोड़ किए। उन्होंने अपने सर पर सपा का झंडा बांध रखा था। अब देखना होगा नामांकन में जब यह स्थित है तो आगामी 1 नवंबर को मतदान के दिन क्या स्थिति होती है ।

रिपोर्ट- अखिलेश कुमार राय पड़ाव चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।