पकड़ा गया फर्जी कागजों पर जा रहा डीजल का टैंकर:चालक गिरफ्तार

बिहार- सारण(छपरा) जिले के नयागांव थानाध्यक्ष सरोज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक जलेश्वर सिंह, सैफ पुलिस बल के जसमेर सिंह,तेजवंत सिंह तथा कश्मीर सिंह को साथ लेकर शाम पांच बजे नयागांव में संध्या गश्ती कर रहे थे गश्ती के दौरान ही थानाध्यक्ष के फोन पर देर शाम सात बजे गुप्त सूचना मिली कि हाजीपुर की ओर से छपरा की तरफ एक दस चक्का टैंकर जा रहा है जिसमे इंडियन ऑयल कारपोरेशन का डीजल भरा हुआ है जिसका न0 UP 65BT-7044 है उसका कागजात फर्जी है।सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुये सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिसकर्मियों के साथ नयागांव थाना के सामने ही वाहन चेकिंग लगाया गया। थोड़ी देर बाद हाजीपुर की तरफ से एक टैंकर आते देख उसको रुकवा कर जांच पड़ताल कर चालक से पूछताछ किया,चालक ने बताया कि गाड़ी मालिक का नाम राकेश कुमार पिता सत्यनारायण राय,ग्राम विशुनपुर,थाना पकड़ी,जिला पटना है।हम इस टैंकर में इंडियन ऑयल कारपोरेशन, दशरथा सिपारा पटना डिपू से बीस हजार लीटर डीजल भरकर रेलवे छपरा पहुचाने जा रहे है , जब गाड़ी का कागजात दिखाने को कहा तो चालक ने जो कागजात दिखाया उसका जांच पड़ताल उतर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा कराया गया तो पता चला कि इस टैंकर के मालिक का नाम सुरेन्द्र कुमार है उसी के नाम से रजिस्ट्रेशन है। पुलिस ने उक्त डीजल भरे टैंकर को जप्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और जेल भेज दिया गया।इस बाबत थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग लगाया गया ,गाड़ी का पेपर जांच करने पर फर्जी पाया गया है। टैंकर चालक और मालिक पर एफआईआर दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया है। जांच जारी है गाड़ी चोरी की भी हो सकती है। गिरफ्तार टैंकर चालक की पहचान महेश कुमार पिता भोला रावत ग्राम गुलाबगंज,थाना शंकुराबाद , जिला जहानाबाद के रूप में कई गयी है।

-नसीम रब्बानी,पटना /बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।