चौकी प्रभारी की भतीजी ने रजत पदक जीता गाँव में हुआ स्वागत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-दिल्ली में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तरीय कुशती प्रतियोगिता में चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह वैनीवाल की भतीजी सिमरन वैनीवाल ने रजत पदक जीतकर गाँव का नाम रौशन किया है।अमरोहा ज़िले के कैलसा इलाक़े के गाँव हाशमपुर निवासी चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह वैनीवाल की नौ वर्षीय भतीजी सिमरन वैनीवाल ने कुराश नेशनल गेम्स दिल्ली में हिस्सा लिया था।सिमरन ने 32 किलोग्राम में हिस्सा लिया जबकि उसका बजन 22 किलोग्राम है इसके बाबज़ूद उसने अपने से अधिक बजन खिलाड़ी को शिकस्त देकर जीत दर्ज की है।
जब सिमरन वैनीवाल अपने गाँव लौटी तब ग्रामीणों ने उसका ज़ोरदार तरीक़े से स्वागत किया
सिमरन के पिता दिनेश वैनीवाल सीआरपीएफ में जवान है उन्होंने अपनी बेटी को हमेशा बेहतर खेल के लियें प्रेरित किया है।चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह वैनीवाल ने बताया की पूरे गाँव में जश्न का माहौल है लोग इस बात से ख़ुश है। कि गाँव की बिटिया ने रजत पदक जीतकर गाँव का नाम रौशन किया है।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।