चौकी इंचार्ज दुष्यंत गोस्वामी ने नामी स्मैक मंडी मे स्थानीय तस्कर को 490 ग्राम स्मैक सहित किया गिरफ़्तार

फ़तेहगंज पश्चिमी/ बरेली -इस कस्बे का नाम काफी दूर दूर जिलों तक स्मैक तस्करी के लिए कुख्यात है।सबसे बड़ी बात यह है कि इस कस्बे मे जिले से लेकर अंतराष्टीय स्तर तक के तस्करो का अड्डा मौजूद है। कई कुख्यात तस्कर यहाँ पर देहरादून, दिल्ली, मुंबई, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, शाजहांपुर, आदि जगहों से स्मैक कि खेंप देने व लेने आते है। काफी लंबे समय बाद पुलिस को इतनी बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद की है। यद्यपि इससे पहले भी स्थानीय पुलिस ने कई बार स्मैक तस्करों को धर दबोचा है किंतु हर बार बरामद स्मैक की मात्रा लगभग 5 से 10 ग्राम ही दर्शाई जाती रही है। नवागत चौकी इंचार्ज दुष्यंत गोस्वामी ने चार्ज संभालते ही स्मैक तस्करों के खिलाफ कड़ा अभियान छेड़ रखा है। तीन दिन पहले किला पुलिस ने तस्करो के घरो मे दबिशे दी लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल पाया। आखिर पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। तेजतर्रार चौकी इंचार्ज दुष्यंत गोस्वामी को रविवार की रात्रि नौ बजे मुखबिर द्वारा सुचना मिली की एक स्थानीय बड़ा तस्कर कस्बे के रहपुरा अंडरपास पर स्मैक की बड़ी डील कर रहा है और यदि मौके पर पहुंच जाओगे तो आपको वह तस्कर स्मैक सहित मिल जाएगा। मुखबिर की बातो का विस्वास करके कस्बे के चौकी प्रभारी दुष्यंत गोस्वामी अपने हमारोह के साथ रात्रि लगभग 9:45 बजे रहपुरा अंडरपास पर पहुंच गये। खाखी बर्दी देखकर वह स्मैक तस्कर तेजगति से चलने लगा। पुलिस ने पीछा करके कुछ कदम आगे जाकर उसे पकड़ लिया। चौकी प्रभारी ने तलाशी ली तो उसके पास एक थैले मे स्मैक बरामद हुई। जिसकी तौल करने पर उसका बजन 490 ग्राम पाया गया। पूछताछ पर स्मैक तस्कर ने अपना नाम नन्हे अंसारी पुत्र स्व0 अजीमुल्ला निबासी मोहल्ला सराय बार्ड नंबर 12 क़स्बा ब थाना फ़तेहगंज पश्चिमी बताया। चौकी प्रभारी दुष्यंत गोस्वामी ने बताया कि मिली सुचना के आधार पर हमने एक स्थानीय तस्कर को पकड़ा है। जिसने अपना नाम नन्हे पुत्र स्व अजीमुल्ला निबासी कस्बा फ़तेहगंज पश्चिमी बताया। जिस पर एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।