चोरी के वाहन बेचने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर – थाना सिविल लाईन पुलिस और क्राईम ब्रांच स्वाट टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी। चोरी के वाहन बेचने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए जबकि इनका एक साथी पहले ही गैंगस्टर में जेल जा चुका है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से अवैध असलाह सहित 35 लाख कीमत के कई वाहन बरामद भी किये गए हैं ।

जानकारी के अनुसार मुज़फ्फरनगर की थाना सिविल लाईन पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 02 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार किये गए । जिनके पास से चोरी की तीन लग्जरी कारें,03 चोरी की मोटरसाईकिल, 02 चोरी के एक्टिवा स्कूटर तथा अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं।

पुलिस लाइन स्तिथ सभागार कक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर/लूटेरे अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिविल लाईन पुलिस व स्वाट टीम मु0नगर द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार किये गए।

जिनमे अर्पित पुत्र स्व आलोक अग्रवाल नि0 कम्बल वाला बाग थाना नई मण्डी मु0नगर और विनोद कुमार पुत्र शान्ति स्वरूप नि0 582 मुनीम कालोनी थाना नई मण्डी मु0नगर को बझेडी फाटक के पास रुडकी रोड से गिरफ्तार किया गया है ।

जिनके कब्जे से अवैध शस्त्र मय कारतूस व चोरी की कारें एंव मोटरसाईकिलें स्कूटी बरामद हुयी हैं।इनके कब्जे से जो चोरी के वाहन बरामद किए गए है उनकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये की है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है ।

इन अभियुक्तों से वाहन चोरी के बरामद किए गए है। जिसमें मारूति ब्रेजा सफेद रंग नम्बर DL 3 CCP 5220 चेसिस नम्बर MA3 NYF BIS TG 411 836 , इंजन न0 DI 3A5 68 6188 , मारुति ब्रेजा लाल रंग न0 UP32 JR-0134 चेसिस नम्बर MA3NYFB15JB347683, इंजन नम्बर D13A3246130, स्विफ्ट कार VDI सफेद रंग नम्बर HR 10V-5127 चेसिस न0 MA3FHEB1500514071 इंजन न0 D13A0433383, मो0सा0 बजाज प्लेटिना रंग काला न0 UP37A6540 चेसिस न0 MD2A18AJ4CRO61337 इंजन न0 DZZRCD61299, मो0सा0 बुलेट रंग काला न0 UP19E 9151 चेसिस न0 ME3U555FOHF499832 इंजन न0 U55FOHF499832,मो0सा0 बुलेट सफेद रंग न0 UP32GJ 7597 चेसिस न0 ME3V355CIFF231265 इंजन नम्बर U355CFF810220,एक्टिवा न0 UP12AR 8579 इंजन न0 JE50E8-8041482,एक्टिवा सफेद रंग न0 UP14DM 5440 इंजन न0 JF50E-7-5402429,एक फर्जी नम्बर प्लेट UP14 DN 5440, दो तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर आदि की बरामदगी हुई है ।

एस एस पी अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया की इनका एक शातिर साथी विशाल कश्यप निवासी मौहल्ला शांति नगर थाना नई मंडी
जोकि गैंगस्टर के मामले में पहले ही थाना नई मंडी पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चूका है जिसके खिलाफ गाजियाबाद में भी चोरी के वाहनों सहित कई मामलों में जेल जाने की जानकारी मिली है ।

एस एस पी ने बताया की पकड़े गए एंव पूर्व में जेल भेजे गए विशाल आदि सभी आरोपी जनपद सहित कई अन्य जनपदों से वाहनों की चोरी कर इधर उधर बेच दिया करते थे इस मामले में और भी खुलासे की उम्मीद है ।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।