चैकिंग के दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी ने गैर मान्यताप्राप्त 4 स्कूलों को कराया बंद

कंदवा/चंदौली-खंड शिक्षाधिकारी बरहनी द्वारा शुक्रवार को विकास खंड बरहनी के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का भ्रमण कर चार गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराया गया। खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी के भ्रमण से अन्य विद्यालय संचालकों में खलबली मची हुयी थी।
विकास खंड बरहनी में कैएक गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय काफी दिनों से धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं।जिसके लिए 2016 व 2017 मे भी बीईओ कार्यालय बरहनी से नोटिस जारी की गयी थी। हालांकि उस समय कुछ विद्यालय तो बंद हुए लेकिन उसके बावजूद अभी भी कई एक विद्यालय बिना मानक के धड़ल्ले से संचालित हो रहे थे।पुनः वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह द्वारा एक सप्ताह पूर्व 40 विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया था ।और एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया था। अन्यथा पकडे जाने पर जुर्माना व एफआईआर तक की चेतावनी दी गई थी। इस दरमियान 12 विद्यालय तो बंद हो गए थे।लेकिन 38 विद्यालय धड़ल्ले से संचालित हो रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिह द्वारा सैयदराजा थाना क्षेत्र के चार विद्यालयों का निरीक्षण कर पुनः संचालित न होने की चेतावनी देकर ताला बंद करा दिया गया।
यहां अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों को अपने नजदीकी परिषदीय विद्यालय में नामांकन की सलाह दी गई। इस दौरान जयगोविंद सिंह, रामअवध राम ,कृष्णकांत केसरी, अनिल कुमार योगेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
इस संबंध मे बीईओ राकेश कुमार सिह ने कहा कि अभी 24 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय चल रहे हैं आगे भी चिन्हित कर बंद कराया जायेगा। अन्यथा वैधानिक कार्यवाई होगी।

अंजनी सिंह -कंदवा चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।