बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस व सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर चेयरमैन इमराना बेगम ने सभी सभासदों के साथ नगर पंचायत कार्यालय मे केक काटकर सीएम का जन्मदिन मनाया और योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए। उसके बाद नगर पंचायत गेट पर स्टाल लगाकर चेयरमैन ने राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया। उसके बाद नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम ने जानकी देवी इंटर कॉलेज मे जाकर वृक्षारोपण कर कस्बे को ग्रीन हरा भरा रखने की शपथ ली। इस मौके पर ईओ शिवलाल राम, वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, जगदीश प्रसाद शर्मा एवं सभासद कृपाल सिंह, कुमारी गीता, सतीश चंद्र, धर्मेंद्र सिंह, तस्लीम उर्फ टिंकू, अवोध कुमार सिंह, नसरीन, प्रदीप गुप्ता, डॉ मोइनउद्दीन, वसीम अहमद, शबीना वी, सोनतारा, शराफत हुसैन, नसरीन, वशीर अहमद सभासद के अलावा कस्बे प्रमुख समाजसेवी हारुन चौधरी, नईम अहमद उर्फ बिट्टी, महेंद्रपाल शर्मा, ओमकार सागर आदि लोग कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए।।
बरेली से कपिल यादव