मुज़फ़्फ़रनगर- ज़िले में सबसे ज़्यादा 400 एडमिशन की साथ शुरू होने वाला पुरकाजी का राजकीय इंटर कॉलिज फर्नीचर और शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई शुरू नही कर सका है। 400 बच्चो के भविष्य के लिए पुरकाजी चेयरमैन ने मोर्चा संभाला आज पुरकाजी नगर पंचायत के सभागार में पहुंचे ज़िला विद्यालय निरीक्षक और ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने फर्नीचर न होने का रोना रोते हुए कम से कम 3 माह में फ़र्नीचर आने की बात कही और फर्नीचर के लिए जनता से सहयोग मांगा पुरकाजी चेयरमैन ने तत्काल कस्बे के वरिष्ठ लोगो की मीटिंग बुलाकर सबसे सहयोग मांगा चेयरमैन ने खुद 51000 देकर सबसे सहयोग कहा तो चेयरमेन की एक आवाज़ पर डॉक्टर संदीप ने 25000, सुखपाल बेदी ने 21000, सचिन गोयल 21000, मनीष गोयल 15000, सादीराम 11000, उबैद 11000, जब्बार खान 11000, निर्दोष जैन 10000, कपिल मित्तल 10000, बाकी 51 -5100 रुपये करीब 12 लोगो ने दिए हद तो तब हुई जब सफाई कर्मचारी मेनपाल बाल्मीकि ने चेयरमैन की एक आवाज़ पर 5000 निकाल कर दिए।
कालेज का फर्नीचर चेयरमैन ने 10 मिंट में सभी बिरादरियों के जनसहयोग से कर दिया DIOS ने निजी जेब से अलमारी दी शुक्रवार से कॉलिज फर्नीचर आने तक नीचे दरी पर शुरू होगा सफाई व्यवस्था और एक फ्रीजर भी चेयरमैन ने घोषणा की। पुरकाजी के इतिहास में पहली बार जनसहयोग से कालेज शुरू होगा सारा श्रेय चेयरमैन को जाता है।
– सुनील चौधरी,सहारनपुर
चेयरमैन ने जनसहयोग से 10 मिनट में कालेज के फर्नीचर के लिए करा दिए ढाई लाख रुपये
