चेकिंग के दौरान दस लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित OXITOXIN दवा बरामद: दो अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी- क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेघ अभिनव यादव के निर्देश में क्षेत्र में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सा द्वारा पुलिस टीम के साथ चेंकिग किया जा रहा था कि रामापुरा चौराहे पर एक व्यक्ति आता देख चेक किया गया तो उसके पास से छोटी बड़ी सफेद प्लाष्टिक की सील बन्द 100 शीशीया बरामद हुई जिसमे आक्सिटोसिन नामक दवा भरा हुआ था। पकडें गये व्यक्ति ने अपना नाम चन्द्रमा यादव उर्फ छोटू यादव पुत्र राम जी यादव निवासी ग्राम केशवपुरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली बताया। दवा के सम्बन्ध में जब उससे पुछताछ किया गया तो बताया कि हम सूजाबाद थाना रामनगर से आक्सी टोसिन दवा लेकर आस पास के पशु पालको को बेचने जा रहे थे ।पूछताछ के दौरान बताया कि हमारे गिरोह का सरगना नन्दू साहू पुत्र कल्ली साहू निवासी मानपुर थाना मुफस्सिल जिला गया बिहार जो राजू पटेल पुत्र स्व0 लक्ष्मी नारायण पटेल के मकान में किराये के कमरे मे रह कर यह कारोबार करता है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर औषधि निरीक्षक सौरभ दुबे व थाना लक्सा पुलिस को साथ लेकर सूजाबाद थाना रामनगर की तलाशी ली गयी तो राजू पटेल के मकान से भारी मात्रा में आक्सीटोसिन दवा की निर्मित व अर्द्ध निर्मित व केमिकल व पैंकिग का सामान व बनाने का उपकरण बरामद हुआ ।
उक्त के सम्बन्ध में लक्सा थाने पर औषधि एवं प्रशाधन सामग्री अधिनियम 1940 पंजीकृत कर उक्त दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैगिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम 1-चन्द्रमा यादव उर्फ छोटू यादव पुत्र राम जी यादव निवासी ग्राम केशवपुरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली 2- नन्दू साहू पुत्र कल्ली साहू निवासी मानपुर थाना मुफस्सिल जिला गया बिहार हाल पता राजू पटेल पुत्र स्व0 लक्ष्मी नारायण पटेल ग्राम सूजाबाद थाना रामनगर गिरफ्तारी करने की टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्सा दिलीप कुमार सिंह, उ0नि0 विजय शंकर यादव, उ0नि0 श्री अंजनी कुमार मिश्रा, ड्रग इस्पेक्टर संतोष दुबे सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।