चुनाव प्रचार मे जुटे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व विधायक डॉ डीसी वर्मा हुए संक्रमित

बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे जिला पंचायत सदस्य पद पर भाजपा के समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व मीरगंज क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा कई दिनों से प्रचार अभियान मे जुटे थे। कई नुक्कड़ सभाएं की। इस दौरान वह किसी संक्रमित के संपर्क मे आ गये। इस कारण वह भी कोरोना संक्रमित हो गये। संक्रमित होने की जानकारी केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल पर भी शेयर की है। संपर्क में रहे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कोरोना नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री को किसी प्रकार के कोई सिमटम नहीं है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मीरगंज के विधायक डॉ. डीसी वर्मा में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कहा कि संपर्क मे आए सभी लोग कोरोना की जांच कराएं। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि सभी लोग सुरक्षा नियमों का मुस्तैदी से पालन करें। हम सब मिलकर इस महामारी से जीत हासिल करेंगे।।

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।