*पम्पिंग सेट से खिंचा जा रहा पानी
*जलजमाव को लेकर स्थिति भयावह
*बाबू कोलनी के चार लोगों ने किया पलायन
बिहार /मझौलिया- मझौलिया में रुक रुक कर हो रही वारिस ने पिछला सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।जहाँ पहले पानी नही लगता था वहाँ भी जलजमाव हो गया।मझौलिया की सड़कों पर 2 फ़ीट जलजमाव हो गया।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मझौलिया शाखा के सामने से ट्राली गेट तक मुख्य सड़क पर पानी लगा है।पीएचसी और आंगनबाड़ी केंद्र में 2 फ़ीट पानी घुसा है।सबसे बुरी हालत मझौलिया चीनी मिल के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक की है।यहां स्टोर में लगभग 3 फ़ीट पानी घुस गया है।स्टोर मैनेजर आनंद कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 5 सौ बोरा सीमेंट, बॉयलर का फायर क्रैक ,कास्टिंग सोडा, वासिंग सोडा, नट वोल्ट, बिजली का उपस्कर बैरिंग इलेक्ट्रोड इंस्ट्रूमेंट सामग्री आदि पानी मे डूबकर बर्बाद हो गया है।सिविल एक्सक्यूटिव विजय कुमार पांडेय ने बताया कि ,एमडी चेम्बर, सीजीएम चेम्बर, लेखा विभाग, सुगर सेल, आईटी आफिस टाइप सेक्शन ,रिकॉर्ड ऑफिस में ढाई फ़ीट पानी घुस गया है।परचेज आफिस का रिकॉर्ड भींग गया है।प्रातः 9 बजे से एडमिनस्ट्रेटिव ऑफिस के समक्ष पम्पिंग सेट चलाकर बाहर पानी निकाला जा रहा है।फिर भी पानी कम होने का नाम नही है।चीनी मिलकर्मी चैता गावँ निवासी बिमल प्रसाद बताते है कि बिगत 35 वर्षों में ऐसा जलजमाव नही देखा।बाबू क्वार्टर कोलनी में कमलाकांत दुबे, संजय अग्रवाल, प्रभास उपाध्याय, सर्वेश कुमार, एस पी श्रीवास्तव, कृष्णा कुमार, प्रभात तिवारी कुणाल किशोर, सचिन कुमार सिंह के बेड रूम में भी पानी घुस गया।जलजमाव के कारण रत्नेश मिश्रा और कमलाकांत दुबे का परिवार पलायन किया।जलजमाव से तंग आकर श्री दुबे का परिवार किसान भवन में पनाह लिया है।जलजमाव के कारण मंगलवार के प्रथम पाली में काम वाधित रहा।प्रखंड के निकटवर्ती क्षेत्रों में जलजमाव से बहुत बुरी स्थिति है।फसल तो नष्ट हो ही गया है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट