चिमनी में म्यान की दीवार गिरने से मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत अन्य दो घायल

*मझौलिया थाना क्षेत्र के चनायनबांध पंचायत स्थित बलरामपुर की घटना

मझौलिया / बिहार- स्थानीय मझौलिया थाना क्षेत्र के चनायनबांध पंचायत के बलरामपुर स्थित एस यू एन चिमनी में गुरुवार की सुबह म्यान की दीवार गिरने से एक मजदूर प्रयाग पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दो मजदूर हरिंदर राम एवं धनेश महतो गंभीर रूप से घायल हो गए बताते चलें कि मृतक पर्याग पासवान स्थानीय बलरामपुर के ही निवासी हैं एवं घायल मजदूर हरिंदर राम बलरामपुर एवं धनेश कुशवाहा महुआवा थाना चनपटिया के निवासी है । इस घटना की खबर फैलते ही आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई एवं आसपास के ग्रामीणों का जमावड़ा चिमनी तक पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घायल दोनों मजदूरों की स्थिति भी काफी गंभीर है हालांकि चिमनी का ड्राइवर राजेश पासवान तुरंत घायलों को इलाज के लिए बेतिया लेकर चला गया । वहीं घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष केएम गुप्ता के नेतृत्व में मझौलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं जिला कप्तान जयंत कांत ने चनपटिया एवं मुसफ्फिल थाने को भी घटनास्थल पर रवाना कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है आवेदन मिलते ही कार्यवाही की जाएगी । मजदूरों का कहना है कि चिमनी मालिक मालिक शत्रुघन प्रसाद से ञान की जर्जर हालत होने की जानकारी कई बार दी गई थी जबकि उनके द्वारा इसका सुधार नहीं करवाया गया। इतना ही नहीं चिमनी का बोमा जिसका ऊंचाई लगभग डेढ़ सौ फीट है पिछले वर्ष से ही तिरछा हो गया है जो कभी भी गिर सकता है एवं इससे भी भारी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन चिमनी मालिक के द्वारा इसकी भी मर मति नहीं करवाया जा रहा है।कुल मिलाकर कहे तो यह चिमनी जीता जागता मौत का मशीन बन चुका है और चिमनी मालिक सिर्फ पैसा कमाने में लगे हुए है मजदूरों के जान की कोई परवाह नहीं ।सूत्रों की मानें तो मामले को रफा-दफा करने के लिए दोनों पक्षों में लेन-देन की बात चल रही है वहीं मृतक की पत्नी एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

-राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।