बरेली। धर्म छिपाकर बदायूं की महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती और फिर मिलने के बहाने बुलाकर महिला के साथ दो युवकों ने रेप किया। कार में महिला के साथ रेप करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के गोली लगी। फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार, दो तमंचे, चार कारतूस मिले है। थाना बदायूं के कादरचौक के एक गांव की युवती थाना सिविल लाइंस के एक मोहल्ले मे रहती है। मंगलवार रात उसने आंवला थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती मनौना के शानू से हो गई थी। शानू ने खुद की पहचान छिपाकर अपना नाम शनि बताया। यह भी कहा कि वह हिंदू है और उसी की जाति का है। दोनों में अक्सर बात होने लगी। मंगलवार को वह मनौना धाम आई थी। इस बारे मे उसने शानू को भी बताया था। शाम सात बजे शानू और उसका दोस्त आरिफ कार से आए। शानू ने उसे मीठी-मीठी बातों मे फंसाकर कार मे बैठा लिया और बिसौली रोड पर ले गया। आरिफ कार चलाता रहा और शानू ने कार की पीछे की सीट पर उसके साथ दुष्कर्म किया। कार दौड़ती रही और शानू उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। रात नौ बजे दोनों शानू और आरिफ उसे मनौना धाम गेट के पास तमंचा दिखाकर धमकाते हुए कार से धक्का देकर भाग गए। मंगलवार रात ही एसपी साउथ अंशिका वर्मा और सीओ आंवला नितिन कुमार ने घटना स्थल का मुआयना किया। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुट गई। गिरफ्तारी के लिए दो टीमों को लगाया गया। सीओ नितिन कुमार ने बताया कि मंगलवार-बुधवार रात तीन बजे आरोपियों के संबंध मे सूचना मिली कि वह कार समेत रेवती मोड़ के पास भागने की फिराक मे खड़े है। पुलिस ने घेराबंदी की तो दोनों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। इसमें दोनों आरोपी घायल हो गए। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। शानू ने पहचान छिपाकर युवती से दोस्ती की थी। आरोपियों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मनौना धाम आई बदायूं की अनुसूचित जाति की युवती से चलती कार मे दुष्कर्म करने का आरोपी शानू और उसका दोस्त आरिफ ने फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल प्लेटफॉर्म पर हिंदू नाम से कई आईडी बना रखी है। इन आईडी के जरिये वे हिंदू युवतियों से दोस्ती करते थे। पीड़िता का कहना है कि उसको पहले नही पता था कि शानू ने अपनी पहचान छिपाई है। वारदात के बाद उसने वहां अपनी बहन और बहनोई को सूचना दी। तब गांव के लोगों से शानू की असलियत पता चली। दोनों ने कई और लड़कियों को फंसा रखा है।।
बरेली से कपिल यादव