चन्दौली मे फैल रहा डायरिया,चपेट में आये आधा दर्जन से ज्यादा लोग

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के थाना अलीनगर क्षेत्र के व्यासपुर गांव में डायरिया के प्रकोप से ग्रामीणों में दहशत फैला हुआ हैं । लगातार कुछ दिन से गांव में डायरिया से अब तक सैकड़ों लोग बीमार हो चुके हैं पीछले माह 3 तक लगातार बारिश होने की वजह से जगह-जगह पानी इकट्ठा हो जाने के कारण पानी जगह जगह जम जाने से गंदगी की वजह से विभिन्न प्रकार के बीमारिया उत्पन्न हो रही हैं और संक्रामक रोग फैल रहा है । गौरतलब हो कि 11 दिन पूर्व जलनिगम का ट्यूबेल जल जाने की वजह से ग्रामीणों को हैंड पंप और कुआं का दूषित पानी पीने के लिए मजबूर है जिससे गांव के काफी लोग डायरिया की चपेट में आने लगे । गांव के ही शकुंतला देवी 45 वर्ष पत्नी हरिचरण , अलका 12 वर्ष पुत्री बबलू पटेल , पूजा 25 वर्ष पत्नी चंद्रबली पटेल , काजल 12 वर्ष पुत्री रामनरेश , हिमांशु 5 वर्ष पुत्र विनोद कुमार की डायरिया होने की वजह से काफी दयनीय स्थिति हो गई वही शकुन्तला देवी और अलका की बेहद हालत नाजुक बनी रही । प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 25 दिन पूर्व डायरिया के प्रकोप को गांव मे देखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी आकर के कुछ दवा वितरण किए थे उसके पश्चात संबंधित विभाग के अधिकारी अब तक गांव के किसी का हाल नही जाना जबकि ग्रामीणों ने इसकी सूचना कई बार दी I

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।