घर के बाहर खड़ी कार में मिली प्रतिबंधित पशुओं की खाले

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -थाना क्षेत्र की पुलिस ने रविवार की रात करीब तीन बजे गांव धंतिया में एक घर के बाहर खड़ी सैंटरो कार संख्या यूपी 85 जे 7607 को जब्त किया है।इसमें प्रतिबंधित पशु की खालो से भरी खड़ी थी।जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान थाना पुलिस को सूचना मिली की धंतिया गांव में एक कार में प्रतिबंधित पशुओं की खालों से भरी खड़ी है।मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के बाहर खड़ी कार को देखा तो उसमें पशुओं की खाले नजर आई।तभी जिस घर के सामने कार खड़ी थी उन घर वालों को बुलाया तो पूछा की यह यह कार तुम्हारी तब उन्होंने बताया हां यह कार हमारी है तब उन्होंने कार की चाबी लाने को कहा तभी वह घर के अंदर से कार की चाबी लाए।चाबी से कार को खोल कर देखा तो उसमें पशुओं की खाले थी।जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया की हमें कुछ नहीं पता है कि ये खाले कहां से आ गयी।पुलिस कार सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी।हिरासत में लिए गए होशियार खां ने बताया लेंटर में सरिया बांधने का काम करते हैं और मेरे पिता मजदूरी करते हैं यह कार दिल्ली में कबाड़े का काम करने बाले मेरे साले ने चलाने के लिए दी थी और कार घर के बाहर गाड़ी खड़ी रहती हैं।हमें कोई जानकारी नहीं है कि मेरी कार में पशुओं की खाल कहां से आ गई।हम तीनों ही निर्दोष है।इस मामले में थाना प्रभारी राजकुमार तिबारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक कार में प्रतिबंधित पशु की खालो से भरी कार खड़ी है।कार सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है।प्रथम दृष्टया खाल प्रतिबंधित लग रही है।खाल का सैंपल भेज दिया गया है।उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।अभी इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।