ग्लोबल हैंड वाशिंग डे पर डीएम का संदेश, स्वच्छता से संवरेगा परिवेश

बरेली। ग्लोबल हैंड वाशिंग डे’ के अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अफसरों और कर्मचारियों के साथ स्वच्छता का संदेश दिया। डीएम ने अपर ज़िलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट मदन कुमार के साथ कलक्ट्रेट सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कर्मचारियों को जागरूक करते हुए इस दिवस को मनाया। ज़िलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि यह दिवस प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को मनाया जाता है इस दिवस का उद्देश्य समाज व लोगो को साबुन से हाथ धोने के प्रति जागरूक करना है क्योंकि यह बीमारियों को से सुरक्षित रहने का आसान, प्रभावी और किफायती तरीका है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य लोगों में साबुन से हाथ धोने के स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरूकता और समझ में वृद्धि करना है। ग्लोबल हैंडवाशिंग पार्टनरशिप द्वारा 2008 में ग्लोबल हैंडवाशिंग डे की शुरूआत कि गई थी। इसके जरिए लोगों को रचनात्मक तरीकों से समय-समय पर हाथ धोने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जैसे बाथरूम इस्तेमाल करने पर, खाना बनाने से पहले, बनाते समय और बनाने के बाद आदि। हेल्थ को देखते हुए हाथों की सफाई रखना बेहद जरूरी है क्योंकि इससे शरीर में फैलने वाले अधिकतर इन्फेक्शन हाथों के जरिए ही पहुंचते है। इसके साथ ही जिले भर में हैंडवाशिंग डे मनाया गया। जिसमें हरीश मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल गंगवार ने भी हाथ धोकर हैंडवाशिंग डे मनाया और लोगों को खाना खाने से पहले हाथ धोने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर असलाह बाबू अनुराग मिश्रा, नाज़िर राजीव वर्मा, रमेश पाण्डेय, नारायण सिंह, त्रिवेणी सहाय, पीआरओ रिज़वान, नरेंद्र सिंह, संतोष कुमार उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।