ग्राम प्रधान ने खुली बैठक में गिराये विकास कार्य

अमेठी- बहादुरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत उड़वा अति पिछड़े ग्राम पंचायतों में जाना जाता था,लेकिन एक जागरूक ग्राम प्रधान की पहल ने इस ग्राम पंचायत के ऊपर लगे पिछड़ेपन के दाग को हटाकर अति विकसित ग्राम पंचायत की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। लगभग यहाँ की जनसंख्या 6000 है | ग्राम प्रधान द्वारा गांव में विकास पर चर्चा व कार्यों के लिए खुली बैठक की गई। बैठक में हैंडपंप, सफाई, सार्वजनिक स्थानों की मरम्मत व गलियों के निर्माण के प्रस्ताव रखे गए। ग्राम प्रधान भीम सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत में खुली बैठक का आयोजन किया गया । ग्राम विकास अधिकारी लाल बहादुर की मौजूदगी में हुई बैठक में ग्रामीणों ने 14वें वित्त आयोग से मिली धनराशि के 50 प्रतिशत में नए विकास कार्य और बाकी 50 प्रतिशत में पुराने कार्यों के विकास में लगाने की मांग रखी। साल में गांव की दो बार सफाई, खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत, पंचायत भवन की मरम्मत, नए सामुदायिक भवन का निर्माण व जर्जर पड़ी दर्जन भर गलियों में इंटरलाकिंग कराने की मांग की रखी गई। सैकड़ों लोगों की सर्वसम्मति से विकास कार्यों को पारित किया गया, इस मौके भोलू सिंह, राम चन्द्र,मनोज कुमार,उमेश कुमार,नेहाल शुक्ला,रिंकू,जब्बार,जाहिद,विपिन सिंह आदि ग्राम सभा के सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे |
– उन्हें सन्तप्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।