गाजीपुर- जनपद के बाराचंवर ब्लाक की सबसे बडी पंचायत करीमुद्दीनपुर में मंगलवार को ग्राम पंचायत अधिकारी नवीन सिंह एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश राय के द्वारा गांव में घूम घूम कर ईज्जत घर की जांच की गयी।ग्राम पंचायत अधिकारी नवीन सिंह ने सभी लाभार्थियों को जिनका निर्माण कार्य अधूरा है उनको फटकार लगाते हुवे एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए समय तय किया क्योंकि कभी भी जिले से अधिकारी गांव में देखने के लिए आ सकते है।उन्होंने बताया की शौचालय निर्माण में 360 में 200 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त भी दे दी गयी है.शेष पर भी कार्य जारी है।इस अवसर पर रोजगार सेवक अशोक राम.एडीओ पंचायत कार्यालय में कार्यरत महेन्द्र नाथ.क्षेत्र पंचायत सदस्य लखन उपस्थित रहे।मौके पर लालमोहर राम.झुनखुन राम.श्याम लाल राम.राजू राम.सरोज देवी.मनपतिया देवी.भगवती देवी.शकुन्तला. लक्ष्मिनिया.प्रमिला समेत अन्य के शौचालय निर्माण की जांच की गयी।जांच में दर्जनों जगह निर्माण कार्य चल रहा था।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर