ग्रामीण डाकसेवकों ने किया हड़ताल

बिथान/समस्तीपुर- अखिल भारतीय ग्रमीण डाक सेवक संघ समस्तीपुर के आह्वान पर शाखा प्रखण्ड इकाई बिथान के द्वारा , बिथान प्रखंड के , बिथान बाजार में उप डाकघर में डाकसेवकों के द्वारा मुख्य द्वार पर ताला लगाकर 11 सुत्री मांगों के लिए किया अनिश्चित कालीन हड़ताल ।
संघ के कर्मी ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया एवं उन कर्मचारियों से मात्र 08 घंटा ही कार्य लिया जाय । साथ ही साथ ग्रमीण डाकसेवकों के बच्चे को शिक्षा भत्ता 6000, छ हजार रुपये प्रतिवर्ष दिया जाय ।
खाश करके स्थानान्तरण की सुविधा का लाभ जी0, डी0 , एस0 , कमिटी के सिफारिशों के अनुरूप दिया जाय । और डाक सेवक ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को सरकार नहीं मानेंगी , तो हमलोग हड़ताल पर रहेंगें । हड़ताली डाकसेवक में निर्धन यादव , शांत कुमार , विरुण पासवान , रामाशीष कुमार , मुस्ताक विस्मिल बबलू , मनोज सिंह , देवनारायण साह इत्यादि शामिल थे ।
संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।