गोकरण नाथ के मुख्य मार्गों से हुआ जन जागरण रैली का भव्य आयोजन

गोला/खीरी – आज सुबह तक़रीबन 10:00 बजे नगर पालिका परिषद गोला गोकरननाथ खीरी के तत्वावधान में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती माननीय मीनाक्षी अग्रवाल के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद से हजारों हजार की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं गुरुजन तथा नगर के प्रबुद्ध जन समस्त नगर पालिका के सभासद एवं नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारी गण विशेष स्वच्छता अभियान के तहत गोला गोकरण नाथ के मुख्य मार्गों से जन जागरण रैली का भव्य आयोजन किया गया पूरे कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आर.आर .अंबेश अपनी पूरी टीम के साथ मार्गदर्शन करते रहे भ्रमण के उपरांत नगर पालिका परिषद में के प्रांगण में भव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी प्रहलाद पटेल सदस्य जिला पंचायत में संबोधित करते हुए कहा स्वच्छता अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अभियान है । इसको जमीनी स्तर पर हम सबको मिलकर के सुचारू रूप से चलाना है ताकि महात्मा गांधी के सपनों के भारत को स्वच्छ बनाया जा सके स्वच्छता हमारे लिए हर मायने में जरूरी है जहां स्वच्छता होगी वहीं स्वास्थ्य होगा वही विकास होगा वहीं शिक्षा होगी वही प्रगति होगी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यूपी में कई जिले बनाए जाने पर मंत्रणा चल रही है हमारा आप सब का दायित्व बनता है भगवान शंकर की नगरी छोटी काशी गोला गोकरननाथ जिला बनाए जाने के लिए सभी मानको को पा चुका है यदि हमारा गोला गोकर्णनाथ जिला बन जाता है तो हम सबके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी हमारे क्षेत्र का बहुत बड़ा विकास होगा हम अपने को गौरवशाली महसूस करेंगे हमारा सभी बुद्धिजीवी गणों से अनुरोध है अपनी इस मांग को प्रमुखता से उठाकर के शासन तक पहुंचाया जाए ताकि छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ को जिला का दर्जा मिल सके दर्जनों विद्यालय से आए हुए नन्हे मुन्ने बच्चेां के साथ-साथ गुरुजनों ने भी जो विशेष स्वच्छता अभियान में भाग लेकर के अपना सहयोग प्रदान किया है वह भी सराहना के पात्र हैं अंत में सभी नन्ने मुन्ने बच्चे आए हुए गणमान्य गण सभी को जलपान की व्यवस्था कराई गई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरविंद पांडे , नानक चंद वर्मा , आनंद प्रकाश शुक्ला , अनीस अहमद , हरिओम वर्मा , सतीश वर्मा , आनंद सोनी , बैजनाथ अग्निहोत्री , प्रेम कुमार वर्मा , राम कुमार वर्मा , ललित वर्मा , श्रीराम, सहित सैकड़ों गणमान्य बुद्धिजीवी वर्ग के महानुभाव उपस्थित रहे सभी लोगों ने कार्यक्रम की सफलता की सराहना की।

-रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।