बिहार/ वैशाली(हाजीपुर)- जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहाँगीरपुर सलखन्नी में गुरु एवं शिष्य के बीच गुरूकुलीय परम्परा का नजारा देखने को मिला।जहाँ पर स्कूल प्रबंधन ने वर्ग 8 के छात्र छात्राओं को उतिरण होने पर छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन कर एक अनूठी मिशाल पेश की है। जानकारी के अनुसार महुआ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहाँगीरपुर सलखन्नी स्कूल प्रबंधन ने सरकारी स्कूल होते हुए भी छात्रों के स्कूल से विदा होते समय इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर सचमुच एक नजीर पेश की है।अक्सर ऐसा देखा जाता है कि स्कूल के शिक्षक या फिर सरकारी पदाधिकारियों के रिटारमेंट या स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन होता है या फिर कोई नीजी स्कूल या संस्था अपनी तरह से विदाई समारोह का आयोजन करते है लेकिन छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन कर उक्त स्कूल प्रबंधन ने गुरु शिष्य के प्यार को अनोखे तरीके से प्रदर्शित कर दिखाया है जो सचमुच काबीलेतारीफ है। प्रधानाध्यापक कौशल किशोर प्रसाद की देखरेख मे आयोजित विदाई समारोह मे अतिथि के रूप मे परमानंद चौधरी ,पवन कुमार ,शिवचन्द्र राम, शिक्षक पूनम कुमारी ,राम बाबू पासवान,सुशीला कुमारी , अर्चना कुमारी ,वंदना कुमारी ,ब्रजेश कुमार , फैल अहमद,उपस्थित थे।जबकि विद्यालय की छात्रा मुस्कान ,कोमल , लौटी ,दीपा ,स्वेता सहित अन्य उपस्थित थे.इस अनोखे विदाई समारोह मे शिक्षक एवं छात्र दोनों भाव विनोद हो रहे थे।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार
गुरुकुलीय परम्परा का नजारा, अनोखे विदाई समारोह में शिक्षक एवं छात्र दोनो हुए भावुक
