शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के सेरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में रविवार को गर्रा नदी में डूबने से दो दोस्तो की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है पुलिस के अनुसार,थाना क्षेत्र के गांव चौहनापुर निवासी देवेश अवस्थी(18) व गांव के ही पुरषोत्तम (16) की बीच दोस्ती थी। रविवार की देवेश व पुरषोत्तम गांव के ही अन्य दोस्तो के साथ गर्रा नदी पर नहाने गया था।जहां देवेश व पुरषोत्तम नदी में डूब गए।घटना से नदी में नहा रहे अन्य दोस्तो व वहीं पास में जानवर चार रहे ग्रामीणो में हड़कम्प मच गया। सूचना पुलिस व परीजनो को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवो की तलाश शुरू। नदी से शव बरामद होते ही परिजनों में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घटना की जनाकारी मिलने पर ददरौल भाजपा विधायक मानवेन्द्र सिंह के पुत्र अरविंद सिंह पोस्टमार्टम हॉउस पर पहुंचे उन्होंने शोकाकुल परीजनो से मुलाकात की और घटना पर शोक जताते हुए ढांढस बंधाया।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर