गरीबों के लिए बनी आयुष्मान योजना का नेताजी ले रहे मजा


हरदोई – हर जरूरतमंद को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लेकर शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना में भी खामियां उजागर होने लगी है ताजा मामला प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के लिए पात्रों की सूची में पूर्व सांसद भाजपा नेता नरेश अग्रवाल और उनके विधायक पुत्र नितिन अग्रवाल का नाम शामिल होने का है जिले में चर्चा का विषय बन गया है आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्रों को ₹500000 तक का इलाज निशुल्क दिलाने की व्यवस्था है आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ही इस में लाभान्वित किए जाने का प्रावधान है पात्रों की सूची बनाए जाने के दौरान हुई गड़बड़ी का नतीजा अब सामने आया है प्रदेश सरकार में कई बार कैबिनेट मंत्री रहे पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल का नाम भी पात्रों की सूची में दर्ज है उनकी पत्नी मंजुला अग्रवाल पुत्र नितिन अग्रवाल और पुत्रवधू गरिमा अग्रवाल का नाम भी सूची में दर्ज है सीएम रावत ने बताया कि इसकी जानकारी कुछ समय पहले ही मिल गई थी नाम हटाने के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को लिखा जा चुका है उन्होंने कहा कि सूची जनपद से नहीं बनाई गई थी वहीं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए पात्रों की सूची वर्ष 2011 में हुई सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के आधार पर तैयार की गई है केंद्र सरकार की देखरेख में ही बनता है जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में 240964 क्षेत्र में 29508 पात्र चयनित किए गए हैं

वहीं इस बावत सीएमएस ऐके शाक्य से बात की गई तो उन्होंने इस बारे में जानकारी न होने की बात कही वहीं जिले के बड़े अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया मामला सत्ताधारी पार्टी के नेता जी का ऐसे में भला गरीब तबके को कैसे आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा यह बड़ा सवाल है।

रिपोर्ट आशीष कुमार सिंह हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।