गरीबों के बीच विधायक परिवार ने किया राशन पैकेट का वितरण

बरेली। पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, लेकिन हर दिन कमाकर खाने वाले लोग दो जून की रोटी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इस बीच बुधवार को बिथरी विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने कार्यालय पर परिवार के साथ गरीबों को राशन के पैकेट व मास्क वितरण किए। विधायक पप्पू भरतौल अपनी विधानसभा में पिछले कई महीनों से लगातार गरीब व असहाय परिवारों को राशन वितरण कर रहे है। विधायक भरतौल ने कहा कि गरीबों के खाली थाली में भोजन की आवश्यकता है। कोई भी आदमी भूखा न रहे इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर बिना भेदभाव के सभी को राशन का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अति आवश्यक कार्य हो तो तभी घर से छाता और मास्क लगाकर बाहर निकले अन्यथा बाहर बिल्कुल भी न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की। इस मौके पर विधायक की धर्मपत्नी सुनीता मिश्रा, बेटी मीनू मिश्रा, विपुल मिश्रा, जोगराज दिवाकर, नन्दू पाण्डेय, सतीश कटिहा, कुवेश आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।