खोदाई बनी मुसीबत, सड़को पर ई रिक्शा, ऑटो और बसों का कब्जा

बरेली। शहर मे सीवर लाइन का कार्य होने के चलते अधिकांश रास्ते खुदे पड़े हैं। एक-दो रास्तों से वाहन गुजर रहे हैं लेकिन इन रास्तों पर भी जिम्मेदारों की लापरवाही से जाम लग रहा है। जल निगम की ओर से सीवर लाइन का कार्य समय पर पूरा नहीं किया जा रहा और न ही सड़कें बनाई जा रही है। बही जिन सड़कों से वाहन गुजर रहे हैं, उन सड़कों पर ऑटो, टेंपो, ई-रिक्शा और रोडवेज बसों का कब्जा हो रखा है। रोजाना ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी यातायात व्यवस्था में भी लग रही है लेकिन सड़क पर कब्जा करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई न करके ट्रैफिक पुलिस कर्मी चौराहों पर ही दो पहिया वाहन चालकों के चालान काटने में व्यस्त रहते हैं। सेटेलाइट चौराहे पर कैंट से श्यामगंज जाने वाले रास्ते पर ऑटो-टेंपो खड़े होकर सवारियां भरते हैं। यहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद रहते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं करते हैं जबकि चौराहे से 50 मीटर की दूरी तक कोई भी सवारी नहीं भर सकता। यहां पुलिस चौकी भी है लेकिन चौकी के पीछे ही चौराहे पर ऑटो, टेंपो और डग्गामार जीप वाले सवारियां भरते हैं। इसी तरह सेटेलाइट बस अड्डे के बाहर लगातार बसें खड़ी हो रही हैं। अन्य बस वाले भी सवारियां भरते हैं। ऑटो-टेंपो व ठेले वाले भी रास्ता घेर लेते हैं जिससे जाम में रोजाना वाहन फंस रहे है। बही ईसाइयों की पुलिया वाले खराब रास्ते से सोमवार को वाहन गुजरे लेकिन परेशानी जारी रही। मालियों की पुलिया पर दोनों तरफ से वाहन गुजारने के दौरान जाम लगता है। यहां मोड़ पर मैकेनिक वाहनों को खड़ा कर देते हैं। आजाद इंटर कॉलेज के पास दोनों तरफ ऑटो-टेंपो सड़क पर खड़े रहते हैं जिससे जाम लग रहा है। ऐसा ही हाल श्यामगंज चौराहे का है। चौपुला चौराहे पर भी लगातार दिक्कत हो रही है जबकि बड़े चौराहों पर रोजाना 07 से 08 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लग रही है। इसके बावजूद जाम लग रहा है। सोमवार को गांधी उद्यान के सामने एक बार फिर से गड्ढा खोद दिया गया, इससे परेशानी हुई। गांधी उद्यान से चौकी चौराहा तक पानी का छिड़काव तो किया जा रहा है, लेकिन दिक्कत हो रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।