आजमगढ़- उत्तर प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने विश्व पेंचक सिलाट चैंपियनशिप थाईलैंड से कांस्य पदक जीतकर आए सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को सर्किट हाउस में पुष्प गुच्छ भेंटकर व मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया और आगे देश के लिए और मेडल जीतने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री तिवारी ने कहा कि सूरज ने पूरे देश व उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। सरकार पेंचक सिलाट खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में भरपूर सहयोग करेगी। सभी खिलाड़ियों को इनसे सीख लेकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करना चाहिए। समाज को फिट रखने के लिए सभी को प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर किसी को एक घंटा जरूर शारीरिक परिश्रम करना चाहिए। इससे बीमारियां दूर होंगी व व्यक्ति फिट भी रहेगा। बता दें कि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने 30 सितंबर से चार अक्टूबर तक थाईलैंड में आयोजित विश्व बीच पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में 85-90 किलो भार वर्ग में लाओस व किर्गिस्तान को हराकर व सिगापुर के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर देते हुए कांस्य पदक जीतकर देश का मान सम्मान बढ़ाया। इस मौके पर उपनिदेशक खेल मुद्रिका पाठक, भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द राय, युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, अजेंद्र राय, माया राय, बृजेश राय, अजय राय गोल्डी, अनिल राय, सौरभ सिंह केशव, अमन श्रीवास्तव, चंद्रहास राय, समर प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़