खेतों में घूमता मिला मगरमच्छ: सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप, पुलिस बल ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ा मगरमच्छ

हरदोई – हरदोई के शाहाबाद विकासखण्ड के बेहटाकोला मजरा गढ़ेपुर में हनुमन्त पाल के खेतों में मगरमच्छ के मिलने से अफरातफरी मच गई,, और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई,, जिसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी गई लेकिन वन विभाग के जिम्मेदारों के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया,, वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसे जल्द ही किसी नदी में छुड़वा दिया जाएगा।

मगरमच्छ मिलने की सूचना पर पहुँचे कोतवाली शाहाबाद के एस० आई० धर्मेंद्र विश्नोई व रमेश चन्द्र पांडे के साथ PRV 3257 के कांस्टेबल राजकुमार, विश्वनाथ सिंह ने ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया।

पुलिस की सूचना पर वन विभाग से नरेंद्र वर्मा (रेंज अधिकारी) के साथ शिव प्रसाद कुरील व के के तिवारी मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को अपने साथ ले गए,, पूंछने पर बताया कि उच्चाधिकारी जैसा कहेंगे वहीं इसे किसी नदी में छोड़ दिया जाएगा।

आशीष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।