खीरी टाउन के जी०जी०आई०सी० मे मनाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

लखीमपुर खीरी – ज़िले के खीरी टाउन में आज राजकीय कन्या इन्टर कालेज खीरी टाउन मे एडीशनल एस पी घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता मे एक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि की हैसियत से फातिमा फाउंडेशन आफ इगलिश लैंग्वेज के डायरेक्टर डा नजर अंसारी मौजूद रहे ।कार्यक्रम को समबोधित करते हुए एडीशनल एस पी ने बच्चो को सडक सुरक्षा के नियम विधिवत बताये तथा ।उनके अभिभावको को बिना हेल्मेट घर से न निकलने देने की सलाह दी ।कार मे सीट बेल्ट क्यो पहनना जरूरी है का सही जवाब देने पर कक्षा नौ की छात्रा को नकद सौ रुपये का इनाम भी दिया ।कार्यक्रम को खीरी एस ओ ने भी सम्बोधित भी किया ।मुख्य अतिथि की हैसियत से बोलते हुए डा नजर अंसारी ने कहा कि सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चो को जागरूक करना सराहनीय कदम है ।बच्चो मे जोश भरते हुए डा अंसारी ने कहा कि हर बच्चा देश की धरोहर है बच्चो की सुरक्षा और शिक्षा देश के हर नागरिक की प्राथमिकता होनी चाहिए ।चौकी इंचार्ज अरविन्द राय ने सम्बोधित करते हुए बच्चो को पूरी सुरक्षा देने की बात कही और बच्चो से निडर होकर स्कूल रोज आने की सलाह दी ।अन्त मे टी एस आई ने समस्त का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम को प्रिन्सिपल तथा स्कूल की कई अध्यापिकाओ ने भी सम्बोधित किया ।

-रिपोर्टिंग- हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।