खिरका मे परीक्षा मे सफलता हासिल करने के लिए छात्रों को बताए मूल मंत्र

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। श्री मटरूलाल लाली देवी मेमोरियल ट्रस्ट बरेली के तत्वाधान में ग्राम खिरका मे इंप्रूवमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया। ट्रस्ट के चैयरमैन ऑनरेरी कैप्टन वीरेंद्रपाल सिंह ने स्टूडेंट्स को शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक अर्जित कर निश्चित सफलता प्राप्त करने के कई कारगर टिप्स दिए। उन्होंने छात्र- छात्राओं सफलता के मूल मंत्र देते हुए कहा कि मेहनत और एकाग्रता ही सफलता का मूल मंत्र है। अपने जीवन में एकाग्र होकर मेहनत करते हुए आगे बढ़ते रहो, सफलता खुद मिल जाएगी। हवलदार शिक्षक नरेश पाल ने कहा कि आज का दौर डिजिटल हो चुका है और हमें निरंतर अपडेट रहने की आवश्यकता है। कहा कि इस प्रकार के जागरूकता से बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं। अंत मे स्टूडेंट्स की क्विज कंपटीशन कराई। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में महेंद्र पाल सिंह, छत्रपाल सिंह, रघुवर दयाल, शिवचरन लाल, हरदयाल सिंह और खिरका, जगतपुर, खरगपुर गांवों के 150 से ज्यादा स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स ने सक्रिय सहभागिता की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।