खाने की तलाश में भटक कर गांव में पहुंचा हिरन:वन विभाग ने पुनः जंगल में छुड़वाया

चंदौली- खबर चन्दौली से है यहां शहाबगंज थाना क्षेत्र व चकिया राजपथ वन रेंज के हड़ौरा गांव मे जंगल से भटक कर एक मादा हिरन आ गया । ये हिरन सरंक्षित चिंकारा प्रजाति की मादा हिरन है और खाने की तलाश में जंगल के करीब के गावँ हड़ौरा पहुच गयी । हिरन को देख गावँ में कौतूहल मच गया । ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना चकिया वन रेंज के अधिकारियों को दी । सुचना मिलते ही रेजंर के निर्देश पर वन विभाग की टीम गांव मे पहुंच गयी और हिरन को सुरक्षित पकड़ कर रेजं आफिस चकिया लाया गया । जहां पर हिरन की जांच की गई तो स्वस्थ थी और कही कोई चोट के निशान उसके शरीर पर नही पाए गए । वन विभाग की टीम ने हिरण को चंद्रप्रभा वन सेंचुरी के राजदारी फॉल के जंगलों में छोड़ दिया।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।