वाराणसी- खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि खादी ग्रामोद्योग आयोग महात्मा गांधी के सपनों को साकार कर रहा है गांधीजी का सपना था कि हर हाथ मजबूत हो इस क्रम में आयोग अपना कदम आगे बढ़ा रहा है श्री सक्सेना खादी ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से संचालित विभिन्न गतिविधियों की के तहत क्रशिंग मशीन वाइंडिंग मशीन का लोकार्पण एवं कामगारों को उपकरण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि हर व्यक्ति हर महिला के हाथ मजबूत हो इसी के तहत कुम्हारों को उनके जीवन में नई ऊर्जा डालने के लिए इलेक्ट्रिक चैक वितरित किया जा रहा है इलेक्ट्रिक से कुमारों के जीवन में निश्चित तौर पर परिवर्तन आएगा कुंभार मिट्टी को भगवान बना देते हैं उनके हाथ में ऐसी कला है हम इस कला को पहचानने में भूल कर गए थे आज प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा करने के लिए खादी ग्राम उद्योग आयोग कमर कस लिया है उन्होंने कहा किभारत में 900 करोड़ की अगरबत्ती विदेशों से मंगाई गई है इसको देखते हुए खादी ग्राम उद्योग आयोग ने बांस का पेड़ आसान से मंगाकर गांधी आश्रम सेवापुरी में लगाया जा रहा है गांधी आश्रम सेवापुरी में लगाया जा रहा है जिससे अगरबत्ती बनाने का काम किया जाएगा इस अवसर पर विधायक नीलरतन पटेल ने कहा कि जो सपना महात्मा गांधी ने देखा था उस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरा करने के लिए आगे कदम बढ़ा रहे हैं देश में खादी ग्राम उद्योग के तहत आने वाली संस्थाएं जो बंद पड़ी हुई थी उसमें जान डालने का काम किया जा रहा है गांव से शहरों की तरफ पलायन कर रहे नौजवान को भी ग्रामोद्योग आयोग रोजगार देकर उन्हें शहर जान उन्हें शहर पलायन से रोक रहा है देश का निर्माण नए तरीके से प्रधानमंत्री कर रहे हैं भारत सुंदर स्मृति साली और विश्व गुरु बने यह सपना प्रधानमंत्री ने देखा है उस सपने को खादी ग्रामोद्योग आयोग कुछ हद तक पूरा कर रहा है समारोह में गांधी आश्रम के प्रशासक नागेंद्र रघुवंशी”मुन्ना” ने भी विचार व्यक्त किए इस अवसर पर विजय कुमार प्रजापति चंदा देवी सीमा देवी रानी प्रजापति लक्ष्मीना देवी उमाशंकर रीना देवी पूजा देवी सहित 200 कुमारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक व ब्लेजर मशीन वितरित किया गया कार्यक्रम का संचालन के पी मिश्रा ने किया इस अवसर पर खादी ग्राम उद्योग वाराणसी के निदेशक एके गर्ग रमेश चंद्र तिवारी नथुनी सिंह दिवाकर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय