खाई में गिरने से बाल बाल बची टैक्सी

उत्तराखंड के पाैड़ी टू देवप्रयाग मार्ग पर खाडयूसैण के पास सड़क पर पाले में रपटती गाडी काे देख रहे हाेंगें आप ।

यदि इन दिनों आपका कोई परिचित या अन्यत्र आगंतुक पहली बार पौड़ी देहरादून देवप्रयाग मार्ग से पौडी आ रहा है अथवा देहरादून जा रहा है तो उसे सतर्क अवश्य करें ।पाैडी घुड़दौड़ी से खांड्यूसैंण जल्ला पानी सर्किट हाउस तक पाले की ऐसी परत जमी है जो आपके वाहन को अनियंत्रित कर बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है । विभाग की लापरवाही देखिए, आज तक इन एक्सीडेंट जोन पर कोई बैरिकेट अथवा क्रैश बैरियर भी नहीं लगाए गए हैं, आज ही अम्बाला से चला सामान से लदा ट्रक इस स्थान पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमें चालक की मृत्यु हो गई। इसलिए राज्य सरकार व प्रशासन से आग्रह है कि लोक निर्माण विभाग पौडी इस स्पॉट पर रोज चूने का छिड़काव करे । तथा दोनों ओर 200 मीटर पहले चेतवानी के शाइन बोर्ड स्थापित करें ।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।