खबर का असर: दोषी पुलिस कर्मी अरुण कुमार सिंह को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

वाराणसी/जंसा -जंसा थाना के कपरफोरवां गांव निवासी रामअधार पटेल 28 की हालत पुन: बिगड़ने से उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है।पुलिस की कार्यवाही से न सिर्फ गांव व आस-पास के गांव के लोगों में भी आक्रोश उत्पन्न हो गया है।ग्रामीणों का कहना है कि रामेश्वर पुलिस चौकी से पुलिस कर्मियों को हटाया नही गया तो ग्रामीण आंदोलन करेगे और मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करेगे।कपरफोरवां गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते के विवाद था।जिसको लेकर रविवार को दोनों पक्षों में समझौता हो गया।समझौते के बाद रामअधार पटेल को पुलिस ने रोक लिया,उसके साथ उसका भाई बुझारत भी रूक गया और सभी को पुलिस ने गांव जाने का फरमान सुनाया।सभी लोग वापस चले आये।इसके बाद पुलिस ने रामअधार पटेल की पिटाई शुरू कर दी।भाई गिड गिडाता रहा किन्तु पुलिस एक भी नहीं सुनी।बेहोश होने पर कई चिकित्सकों के यहां ले गये,सभी पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज कराया गया।इस बीच सोमवार को रामअधार पटेल की हालत पुन: बिगड गयी उसे परिवार के लोग लेकर नगर में स्थित एक अस्पताल में इलाज करा रहे है।चाचा अजय पटेल ने बताया कि उसके आंख से कम दिखायी दे रहा है।इस घटना के आस पास के ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीण संदीप पटेल,कैलाश पटेल,स्वामीनाथ पटेल,शास्त्री पटेल,रामजीत पटेल,अजय पटेल का कहना है कि रामेश्वर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर अगर कार्यवाही नही की गयी तो ग्रामीण सडक पर उतरने का काम करेगे और मुख्यमंत्री से मिल कर न्याय दिलाने की मांग करेगे।आक्रोशित ग्रामीणों के चेतावनी को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी वाराणसी ने देर रात दोषी एसआई अरुण कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिए।

– संवाददाता एस के विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।