मुजफ्फरनगर- जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि खतौली विधान सभा उपनिर्वाचन 2022 के आज सिखेड़ा थाना, खतौली थाना, जानसठ थाना , नावला गांव, रतनपुरी थाना इति आदि का भ्रमण किया उन्होंने कहा खतौली विधान सभा उप निर्वाचन में मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। सुबह से ही जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निकल पड़े थे । इसके बाद सुबह 7 बजे हुए मतदान के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खतौली विधान सभा उप निर्वाचन भ्रमण कर चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मतदान से जुड़े कार्मिकों व सुरक्षा को निष्पक्ष मतदान कराये जाने प्रसन्नता जाहिर की और जिला निर्वाचन अधिकारी ने खतौली विधान सभा उप निर्वाचन में बनाये गये आदर्श मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की प्रशंसा की । मतदान समाप्त होने तक खतौली विधान सभा में कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली । खतौली विधान सभा उप निर्वाचन में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने चुनाव में लगाए गए अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी व खतौली विधानसभा के वासियों का आभार व्यक्त किया।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी