कड़ाके की ढंड के चलते स्कूल के स्टाफ एवं बच्चों ने संस्था को दान दिए गर्म कपड़े

बरेली- श्री दामोदर महेन्द्र नवोदय वेलफेयर सोसायटी ने हरिति पब्लिक स्कूल में कैम्प लगाकर कपड़े एकत्र किए।यह संस्था निःशुल्क कपड़ा बैंक चलती है और पुराने कपड़े कैम्प लगाकर इखट्टा करती है।और जिसके पास तन ढकने को कपड़े तक नहीं है उन जरूरत मंद गरीबों तक पहुचाने में मदद करती है। आज हरिति पब्लिक स्कूल में कैम्प लगाकर कपड़े एकत्र किये, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों एवं समस्त अध्यपको ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया और संस्था को गर्म कपड़े दान किये गए।
स्कूल के चेयरमैन नरेन्द्र कुमार,मैनेजर सौभाग्य चौधरी
एवं प्रिंसिपल एल०आर० कुशवाहा के नेतृत्व में कैम्प का आयोजन किया गया।
संस्था चेयरमैन भानु प्रताप ने स्कूल के समस्त स्टाफ एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया ।तीन तारीख दिन गुरुवार को डी०डी० एम० पब्लिक स्कूल, के पास लोधी चौहार फतेहगंज पश्चिमी में गरीबों को कपड़े वितरण किये जाएंगे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।