क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों की बैठक संपन्न: विकास योजनाओं की दी जानकारी

नागल/सहारनपुर- क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों की एक बैठक स्थानीय खंड विकास कार्यालय परिसर मे आयोजित की गयी जिसमे विकास संबधी विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख चौधरी बिजेन्द्र सिह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान हमारे लिए एक वरदान के समान है । हमारे गांव स्वच्छ होंगे तो हमारे बच्चे स्वस्थ रहेगे और उनका शारिरिक मानसिक विकास बेहतर होगा ।उन्होने जन प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार के कार्यक्रम मे वे सहयोग करे अपने गांव व देश को स्वच्छ बनाये । उन्होने बताया कि ब्लाक मे समाज कल्याण विभाग द्वारा शीघ्र ही सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के ग्राम प्रधान गांव मे पानी की टंकी बनवाने के लिए अधिक से अधिक प्रस्ताव ब्लाक मे भेजे वरीयता के आधार पर टंकी बनवायी जायेगी । उन्होने कहा कि उनका प्रयास है कि ब्लाक मे ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के हो ।
बैठक मे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सूरज सिंह ने स्वास्थय विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । ए ङी ओ सहकारिता भीम प्रकाश सिह ने सहकारी योजनाओ की जानकारी करायी तथा उर्वरक उपलब्धता के बारे मे बताया । ए ङी ओ पंचायत अजित सिंह ने बताया कि सभी ग्राम प्रधान अपने गांव मे शौचालय बनवा दे क्योकि 2 अक्टूबर तक जनपद को ओ ङी एफ कराने का लक्ष्य है ।
विद्युत एस ङी ओ राजकुमार ने बिजली क्नेक्शन व विभाग की नीतियों के बारे मे बताया । इसके अलावा खंङ विकास अधिकारी प्रवीन वर्मा , पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी मांगेराम वर्मा , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पपिन चौधरी , ए बी एस ए ङा प्रभात कुमार , महक सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
बैठक मे मुख्य रूप से अनिल कुमार , चौधरी राजबीर सिंह ,चौधरी रामपाल , सुशील चौधरी , महबूब हसन , रणबीर सिंह , फुरकान अहमद , सुभाष चंद ,संजय त्यागी , सुरेश कुमार, खिला सिंह अजमेर सिंह ,अनिल कुमार ग्राम प्रधानो सहित अब्दुल रहमान ,सुरेन्द्र खरे , सतेन्द्र वैदिक ,रवि कुमार ,स्वराज सिंह ,सहेन्द्र सिह , विजयपाल , इसरार , मधुसूदन आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे । संचालन सी पी सिंह ने किया ।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।