क्षेत्राधिकारी ने किया वार्षिक निरीक्षण

बरुआसागर(झाँसी)स्थानीय थाने के सर्किल के क्षेत्राधिकारी द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया। क्षेत्राधिकारी को थाना निरीक्षण के पहले ही गाडं सलामी पुलिस द्वारा दिया गया। क्षेत्राधिकारी टहरौली द्वारा थाना बरुआसागर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें वरिष्ठ उप निरीक्षक राजीव कुमार वैश्य द्वारा क्षेत्राधिकारी को सलामी दी गई। क्षेत्राधिकारी द्वारा पूरे थाने का शस्त्रों का एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया।आज जनपद के बरुआसागर थाना का बार्षिक निरीक्षण पुलिस क्षेत्राधिकारी बी के तिवारी ने किया।उन्होंने अपने निरीक्षण में मालखाने,बैरक,मेस,के अलावा ,ऑफिस में रजिस्टरों की रख रखाव का बारीकी से देखा,वही हथियारों की रख रखाव के साथ ही थाने के तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल की।क्षेत्राधिकारी ने बिबेचनाओ को समय के अंदर निस्तारण करने के लिये चेतातेहुये कहा कि बिबेचना का निस्तारण समय से किया जाय,इसमे ढिलाई बर्दास्त नही की जायेगी।शनिवार देर दोपहर हुए छेत्राधिकारी के निरीक्षण में तमाम बिंदुओं पर गौर करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।जानकारी के अनुसार एसएसपी के निर्देश पर सर्किल के क्षेत्राधिकारी बी के तिवारी द्वारा बरुआसागर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। क्षेत्राधिकारी टहरौली द्वारा थाना परिसर में बेरक,अभिलेख का रख रखाव, कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह, सहित साफ सफाई पर निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।जानकारी देते हुए बताया कि इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य थाने में पदस्थ आरछियो की समस्या, सहित थाने के तमाम अभिलेखों,बन्दीगृह, बेरको, सहित शस्त्रों के रख रखाव सहित अन्य तमाम बिंदुओं पर निरीक्षण किया जा रहा है।साथ ही शासन की मंशा के अनुरूप समय समय पर होने वाले नियमो के परिवर्तन का पालन कराया जाना भी शामिल होता है।इस मौके पर वरिस्ठ उप निरीक्षक राजीव कुमार वेश्य,उपनिरीक्षक अजय पाल, उदयवीर सिंह,महावीर सिंह,अर्पित राणा,राजकुमार यादव,दिलावर सिंह मुंशी, सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा।

रिपोर्ट=अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।