कोविड-19 के तहत घर-घर सर्वे को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्री को दिया गया प्रशिक्षण

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बाल विकास परियोजना कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कोविड-19 से संबंधित घर-घर सर्वे करने के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षक डब्ल्यूएचओ से एफएम सत्यपाल गंगवार व प्रतिरक्षण अधिकारी हैलेन्द्र कुमार सागर ने आंगनवाडी कार्यकत्रियों को अपने कार्य क्षेत्र में सरकार द्वारा दिए गए सर्वे प्रपत्र के अनुसार कार्य करना है। सर्वे के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री सभी घरों में जाकर जन्म से पांच वर्ष के बच्चे की जानकारी, 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग व गर्भवती महिला को चिन्हित करेगी। इसके साथ ही उन घरों में मधुमेह, हर्ट, बीपी, गुर्दा रोग व कैंसर मरीजों के बारे में पता करेगी और उसकी सूची तैयार करेगी। प्रतिदिन सर्वे के पश्चात आंगनबाड़ी अपने विभाग को रिपोर्ट करेंगी और विभाग कार्यकत्री की रिपोर्ट को संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को उपलब्ध कराएंगी। इस अवसर पर मुख्य सेविका इंदिरा परिमार, पोषण सखी रजनी गंगवार, कार्यालय क्लर्क, नीतू सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।