कोरोना संक्रमित मिलने के बाद खदेड़े गए एजेंट, नहीं हटे तो चलवा देगे जेसीबी

बरेली। जिले के एआरटीओ कार्यालय मे जब से कोरोना संक्रमित मिले है तब से कार्यालय के बाहर खड़े एजेंटों को लगातार खदेड़ा जा रहा है। गुरुवार को भी एआरटीओ आरपी सिंह ने सभी एजेंटों को बहां से खदेड़ा। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि अगली बार उनके अड्डों पर जेसीबी चलवाई जाएगी। मगर कुछ ही देर मे उनके अड्डे फिर से सज गए। करीब छह माह पहले जब शाहजहांपुर एआरटीओ कार्यालय में छापेमारी हुई थी तो बरेली एआरटीओ कार्यालय बाहर लगे सभी एजेंटों के अड्डों को ध्वस्त किया गया था। एक-दो दिन तो शांति रही थी मगर उसके बाद फिर से एजेंटों के अड्डे सजने शुरू हो गए। ठीक इसी तरह अब एक बार फिर से उन पर कार्रवाई शुरू हो गई है। इस बार कार्रवाई कोरोना संक्रमण के डर से हुई है। अधिकारियों को डर सता रहा है कि एजेंट आम जनता के सीधे संपर्क में आते हैं। इसके बाद कार्यालय के बाबुओं के संपर्क में भी रहते हैं और बाबू अधिकारियों के संपर्क में रहते हैं। इससे यह संक्रमण कहीं कर्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों तक न पहुंचे, इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, एजेंट हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।