बरेली। बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की महिला इकाई ने शनिवार को कोतवाली के सामने नागरिकों को फेस मास्क वितरित कर कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया। उनसे दो गज की दूरी मास्क है जरूरी की अपील भी की। कार्यक्रम का शुभारम्भ कोतवाली प्रभारी गीतेश कपिल ने किया। समिति की महिला अध्यक्ष रूथ पौल ने कहा कि समाज को सही दिशा देने की जिम्मेदारी भी शिक्षक की है। शिक्षा के साथ साथ सामाजिक व राजनैतिक कार्यो मे भी शिक्षक का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध अभियान चलायेगा। संगठन की महामंत्री मोनिका चौपड़ा ने कहा कि जिले में तमाम स्कूलो का संचालन महिलाओ द्वारा ही किया जा रहा है। उन्होंने ऐसी महिलाओ को एक मंच पर लाने को कहा। श्रीमती चौपड़ा ने बताया कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने तथा मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के लिए चलाई जा रही योजनाओ में भी संगठन पूर्ण सहयोग करेगा। कार्यक्रम में संगठन की कमला पाण्डेय, अलका सक्सेना, रचना द्विवेदी के अलावा प्रदेश स्तर के महामन्त्री पंकज सक्सेना एडवोकेट, संगठन मंत्री अवनीन्द्र स्नातक, मंत्री राजीव यादव तथा रामकृष्ण शुक्ला, उपाध्यक्ष डा कदीर अहमद, प्रवक्ता संजय पौल सहित तमाम स्कूल संचालक मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव