कोरोना मरीजों की सेवा मे लगा है शीशगढ़ का होनहार डॉक्टर इमरान

शीशगढ़, बरेली। देश में कोरोना वायरस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। यूपी सरकार द्वारा लोगों को लॉक डाउन में घरों में सुरक्षित रहने की हिदायत दी गई है। वहीं देश में कई योद्धा इस वायरस को खत्म करने में जुटे हुए है। ऐसा ही एक योद्धा बिथरी चैनपुर के कोविड-19 एल वन हॉस्पिटल बदायूं की टीम के साथ डॉक्टर मोहम्मद इमरान है। वह इस वायरस की चपेट में आए लोगों की सेवा करने में जुटा हुआ है। शीशगढ़ कस्बे के मोहल्ला दर्जी चौक निवासी मोहम्मद इमरान एमबीबीएस डॉक्टर है। उन्हें बदायूं की कोरोना स्वास्थ्य टीम में कोरोना योद्धा के रूप में बिथरी चैनपुर के कोविड-19 एल वन हॉस्पिटल में चिकित्सा अधीक्षक मयंक मिश्रा के नेतृत्व में अपनी टीम के साथी डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. अमित रस्तोगी, डॉ. नीरज भारती, डॉ. शिवम यादव, डॉ. प्रेमपाल के साथ 5 मई से 21 मई तक कोरोना योद्धा के रूप में अपने फर्ज को अंजाम दिया। अब अपनी ड्यूटी पूरी करने के पश्चात अपनी टीम के साथ बदायूं में कृष्णा लॉन होटल क्वॉरेंटाइन में है। वहीं होटल में इन कोरोना योद्धाओं का सीएमओ बदायूं और एनजीओ के लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ. मोहम्मद इमरान के पिता अब्दुल सलाम ईट भट्टा व्यापारी हैं तथा शीशगढ़ के निवासी हैं। कस्वा के लोगों को अपने इस होनहार डॉक्टर बेटे पर गर्व है कि वह कोविड 19 टीम में शामिल होकर कोरोना जैसी महामारी से बचाव में देश सेवा में अपना योगदान दे रहा है। हम ऐसे कोरोना वारियर्स को सल्यूट करते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।