कोरोना पॉजिटिव एलआईसी एजेंट की मौत, जिले में कोरोना से हुई 19 मौते

बरेली। शहर में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद से जिले में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 19 पहुंच गई है। परिजनों ने एलआईसी एजेंट की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद उनके शव को प्रशासन ने परिजनों को सौंप दिया है। परिजन उनके अंतिम संस्कार की संजयनगर स्थित शमशान भूमि पर कर दिया। शहर के विशाल सिटी में रहने वाला एक युवक एलआईसी में बीमा एजेंट था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात को उसकी हालत अचानक बिगड़ गई जिसके चलते परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए। जिला अस्पताल में ट्रू नेट मशीन से उनकी जांच कराई गई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस पर हरकत में स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें तत्काल कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सको के अनुसार संक्रमित बीमा एजेंट को सर्दी लगने सहित खांसी और बुखार की दिक्कत थी। शनिवार की सुबह नौ बजे के करीब इलाज के दौरान एलआईसी एजेंट की मौत हो गई इसकी जानकारी एल टू अस्पताल की ओर से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दी गई। इसके बाद सभी प्रक्रियाएं पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन संजयनगर स्थित श्मशान भूमि पर उसका अंतिम संस्कार प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी मे कर दिया। सीएमओ डॉ. विनीत कुमार शुक्ला ने बताया विभाग की टीम ने पीपीई किट पहनकर अपनी मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।