कोटेदार एवं रोडवेज की मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने डीएसओ व आरएम की निकाली प्रतीकात्मक शवयात्रा

आजमगढ़ – हिंद सेवा दल निषाद सेना के तत्वावधान में मेहता पार्क में महाजी देवारा जदीद के कोटेदार एवं रोडवेज कर्मचारियों की मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने डीएसओ व आरएम का प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली और दाह संस्कार किया। चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला तो लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय तक कूच किया जाएगा। रामकिशुन निषाद व प्रेम निषाद ने कहा कि धरने के चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी ग्रामीणों की समस्या तक जानने की कोशिश नहीं की। इसके विपरीत बुधवार को आपूर्ति विभाग के सप्लाई इंस्पेक्टर व नायब तहसीलदार गांव में जाकर ग्रामीणों को गुमराह कर धरने को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। इन लोगों ने कोटेदार से सुविधा शुल्क लेकर अधिकारी पक्षपात पूर्ण जांच करने का आरोप लगाया। कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी व कर्मचारियों की लूट-खसोट एवं मनमानी चरम पर है। भ्रष्टाचार खत्म करने वाले लोग तमाशबीन बने हुए है। धरने में छविराज निषाद, लालचंद निषाद, रामभवन राम, लाली, राधिका, कैलाशी, अवरपत्ती, सोमारी, मुराती, पुरमति, शीला, तारा, फेकना आदि मौजूद थीं।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।