केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा ने भी मनाया योग दिवस:योग के प्रति लोगों को किया जागरूक

शाहजहाँपुर – अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस को आज अल्लाहगंज केन्द्रीय योग एंव प्राकृतिक चिकित्सा अनुसन्धान परिषद ( आयुष मंत्रालय , भारत सरकर ) द्वारा आयोजित योग दिवस के अवसर पर आयोजन किया गया। आज प्रातः 06:30 से 8 बजे तक एन जी एस कालेज में बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।जिसमें लोगों ने बढचढ कर हिस्सा लिया और योग के महत्व को समझा।लोगों ने जाना कि योग ही एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिससे निरोगी रहा जा सकता है।और आज के वातावरण में योग अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य कुमार मिश्रा ने की।इस दौरान मुख्य अतिथि राजेश वर्मा चेयरमैन ,अनिल गुप्ता पूर्व चेयरमैन, विशिष्ट अतिथि दुर्गेश कुशवाहा , सर्वेश मिश्रा , ज़ितेन्द्र कुशवाहा ,इकबाल हुसेन ,शकील खां ,अवनीश वर्मा ,अंकेश श्रीवस्ताव दुर्गेश कुशवाहा आदि लोगो मौजूद रहे।

-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।