केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का स्वागत-अभिनंदन समारोह सम्पन्न

मीरजापुर- राजगढ़ आज किसान इंटर कॉलेज राजगढ़ के सरदार पटेल प्रेक्षागृह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का अभिनंदन समारोह हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जय प्रकाश सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जिले के विकास के लिए अनेकों योजनाएं दी और उसको पूरा कराया। मंत्री जी के सहयोग से जिले में विकास की गंगा बह रही है जो योजनाएं 40 वर्षों से लटकी हुई थी उनको भी पूरा कराया जा रहा है। मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 36 वर्षों से क्षेत्र की लटकी परियोजनायो को पूरा कराया जा रहा है। नारायणपुर पम्प कैनाल परियोजना को 380 करोड़ का प्रस्ताव दिया गया है।जिससे यहां पर काम जल्द से जल्द शुरू होने पर किसानो को काफी लाभ होगा और सिचाई की समस्या खत्म हो जाएगी। सोन पम्प कैनाल के 12 पम्प को चालू करने के लिए प्रदेश सरकार ने 121 करोड़ की धनराशि की मंजूरी दी।जिसमे से ₹14 करोड़ की प्रथम क़िस्त अवमुक्त हो चुकी है। सोन पम्प को चालू होने के बाद किसानो की सिचाई समस्या खत्म हो जाएगी। जिससे मिर्जापुर सोनभद्र के लोगों के लिए पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके बाद मंत्री ने कहा कि बेलन पोषक योजना 40 साल से बंद पड़ी है उसकी साफ सफाई का काम किया जा रहा है। नहर में पानी आ गया है जिससे राजगढ़ के एक दर्जन से गावो को लाभ मिलेगा। अंडर ग्राउंड में जलजमाव से पानी भर जा रहा है, जिससे आने जाने वाले क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिस पर मंत्री ने कहा कि मेरी रेलवे विभाग से बात हो रही है लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नही निकला है।उन्होंने कहा कि मैंने विभाग से यह मांग किया है कि अंडरग्राउंड पुल सफल नही है इसलिए जहाँ भी आवश्यकता हो ऊपर वाला ही बनाया जाय। मीरजापुर जिले में प्रधानमंत्री डायलेसिस विभाग खुल गया है जिससे मरीजों का नि:शुल्क इलाज होना प्रारंभ हो गया है।कौशल विकास के अंतर्गत जनपद में नवम्बर महीने में दोबारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।जिससे युवाओं को कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी यही मीरजापुर से ही लोगों को नौकरी में अपने मनपसंद की नौकरी मिल जाएगी।जनपद में मॉडल करियर को चालू कराया जा रहा है। जिससे यहां के युवा बेरोजगार होकर घूम रहे हैं और लोगों को नौकरी मिल सके मीरजापुर में सैनिक स्कूल खोलने की योजना चल रही है।जो जल्द से जल्द पूरा होने वाला है। झुगुरा हवाई पट्टी को विकसित करके मिनी एयरपोर्ट की बात चल रही है अगर खुल जाता है तो बहुत से बेरोजगारों को नौकरी मिल जाएगी।चुनार का किला भी ऐतिहासिक किला है इसके सुधार के लिए पिछले वर्ष ही धन आवंटित हो गया है और चालू होने से पर्यटक यहां पर आएंगे और बेरोजगारों को काम मिलेगा यहां पर लाइट शो का आयोजन की बात चल रही है। उन्होंने कहा कि मीरजापुर जिले में विकास की गंगा बहा देंगे कोई भी परियोजना यहां पर लटकी हुई है उसको भी पूरा कर दिया जाएगा। चुनार पर पुल बनाकर राहगीरों के लिए चालू कर दिया गया जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।जनपद के चुनार में पासपोर्ट बनने लगा है।जिले को केंद्रीय विद्यालय की शौगात मिल चुकी है। इस मौके पर किसान मंच के प्रदेश सचिव रमेश पटेल व डीएफओ वन विभाग तथा सैकड़ो कार्यकर्ता व हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

-मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।