कृष्ण जन्माष्टमी पर जिले में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए सम्पन्न

बाली-पाली/राजस्थान – सेवाभारती समिति बाली द्वारा जिले में विभिन्न हिस्सों में जन्माष्ठमी के पावन पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
सेवाभारती समिति बाली द्वारा जिले में संचालित बालसंस्कार केन्द्र सादड़ी – भट्टा नगर,अम्बेडकर नगर,रेबारियों की ढाणी, देसूरी रामदेव नगर , नाडोल रेबारियों का बास, फालना शिवाजी नगर,अशोक नगर, सुमेरपुर रेगर कॉलोनी, पर जन्माष्टमी पर विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे केन्द्र में पढ़ने वाले नन्हे भैया बहनों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी ने बच्चों की प्रस्तुति पर नगद ईनाम देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की।
सेवाभारती सादड़ी में संचालित रेबारियों की ढाणी के कार्यक्रम में मोहल्ले वासियो ने भी बढ़ चढ़ कर अपना उत्साह व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री घीसाराम व श्री छगन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुम्भारम्भ किया। ततपश्चात बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की, कार्यक्रम का संचालन सेवाभारती सह जिलामंत्री दिनेश लूणिया ने किया। समापन के दौरान बच्चो को मिष्ठान और ईनाम वितरित अतिथियों द्वारा करवाया गया।
समापन के दौरान नारायण राईका ने सेवाभारती का संक्षीप्त परिचय दिया एवम सभी अतिथियों और दर्शको को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में घीसाराम,फुआराम,छगन,कालुराम,दाकुदेवी,फुलीबाई,बगदीदेवी,सविता,केलीबाई आदि कई ग्रामीण मौजुद थे!
उसी प्रकार अम्बेडकर नगर में मुख्य अथिति एवम कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अचलाराम मेघवाल पूर्व आयुर्वेदिक राज्य मंत्री, विशिष्ठ अतीथी श्री विजयसिंह माली प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुम्भारम्भ किया। ततपश्चात बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया। मोहल्ले वासियो का पूरा सहयोग मिला।
कार्यक्रम में अचलाराम मेघवाल, विभाग मंत्री विजयसिंह माली,जिला मंत्री मोहन सोलंकी , जिलाकोषाध्यक्ष अरविंद परमार, अध्यापक मघाराम हिंगड़ , किशन लखारा, एवम बाल संस्कार केन्द्र संचालिका पूजा हिंगड़, जिनल, गुड़िया ,प्रिया राईका, आदि का सहयोग मिला।

पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।