कृषक कल्याण समिति द्वारा नाटक प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह हुआ संपन्न

बिहार: वैशाली, महापर्व छठ के खरना के रात्री में कृषक कल्याण समिति द्वारा आयोजित तीन नाटक प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ श्याम सुंदर सिंह, अमर गुप्ता जी(महुआ व्यापार मंडल अध्यक्ष), ब्रजेन्द्र कुमार पप्पू जी(प्रदेश महासचिव रालोसपा)एवं रेखा चौधरी(प्रदेश महासचिव राजद) मौजूद थे। डॉ चन्दन चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम को शानदार बना रहा था।
समारोह में नवयुवक नाट्य कला परिषद मधौल के नाटक सती दमन उर्फ जंगली बादशाह (निर्देशक-डॉ धर्मवीर सिंह) को प्रथम पुरस्कार, बाल कला मंच मंगुराही के नाटक नालायक बेटा (निर्देशक-मोहन जी) को द्वितीय पुरस्कार तथा जय माता दी नाट्य कला परिषद रसुलपुर ओस्ति के नाटक लहराती नागिन (निर्देशक-उमेश ठाकुर) को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
सती दमन नाटक के कलाकार को श्रेष्ठ नायक श्रेष्ठ खलनायिका एवं श्रेष्ठ नायिका का पुरस्कार दिया गया। नालायक बेटा नाटक के हास्य कलाकार कंस मामा को श्रेष्ठता का पुरस्कार दिया गया वहीं श्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार लहराती नागिन नाटक के कलीदेव और कामख्या को संयुक्त रूप से दिया गया।
कृषक कल्याण पुस्तकालय के सक्रिय सदस्य के रूप में अविनाश, गोलू, रजनीस, अनीश, निकेत, सोनू, विवेक, रंजन, आलोक और श्याम को मंच से सम्मानित किया गया।
साथ ही मंच से माधोपुर निवासी “गीता देवी और रीता देवी” को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया जिन्होंने कुछ दिनों पूर्व बैंक डकैतों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
समारोह में कृषक कल्याण समिति के सभी सदस्यगण तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।
– नसीम रब्बानी, पटना- बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।