कुदरत ने ढाया आकाशीय बिजली का कहर:माँ-बेटा झुलसे

मीरजापुर-मामला तहसील मड़िहान के खोराडीह का है।आज दोपहर में खोराडीह में आकाश से गिरती हुई आकाशीय बिजली ने कहर ढा दिया अचानक चन्दनपुर पाल बस्ती मे आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से मॅा बेटा गम्भीर रूप से झुलसे कुदरत ने ऐसा कहर ढाया की दोनो की हालत गम्भीर हो गयी झुलसने वाली महिला मीना देवी पत्नी जयकुमार पाल उम्र लगभग 28 वर्ष व अनुभव पुत्र जयकुमार पाल उम्र लगभग २वर्ष समय अपरान्ह लगभग 2 बजे कुदरत ने कहर ढा कर ऐसा मंजर दिखाया कि पूरे गाँव मे सन्नाटा पसर गया और घायलो को आनन फानन में राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ पर माँ मीना देवी का इलाज किया जा रहा है लेकिन पुत्र अनुभव को मण्डलीय अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया गया है।बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *