लेखपाल संघ ने कलम बन्द हड़ताल कर दिया धरना

कोंच(जालौन)उत्तरप्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा कोंच के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई बैठक में प्रांतीय कार्य कारिणी ने निर्देश पर घोषित आंदोलन के अनुसार तहसील मुख्यालय पर तीन जुलाई से सात जुलाई तक कलमबंद हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया गया और निर्णय लिया गया कि कोई भी काम नहीं किया जायेगा लेखपाल संघ की माग है कि बेतन में उच्चीकरण किया जाय बेतन बिसंगतियाँ दूर की जाएँ पेंशन बिशंगतियाँ दूर हो भत्ते में बृद्धि की जाए राजस्व परिषद द्वारा प्रस्तावित राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2017को केबिनिट में पास किया जाए लेखपालों को लेपटाप और स्मार्ट फोन दिये जाएँ लेखपालो को समय से प्रमोशन किये जाएँ और लेखपालो को आधार भूत सुविधाये और संसाधन उपलब्ध कराये जाएँ लेखपाल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि जब तक हमारी ये मांगे नहीं मानी जातीं तब तक यह धरना और आंदोलन जारी रहेगा 19 जुलाई को सभी तहसीलो में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन धरना किया जायेगा और मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा यह धरना प्रदर्शन 26 जुलाई तक चलेगा 26 जुलाई को संसाधनों के आभाव में ई डिस्टिक के अंतर्गत आय जाति निबास प्रमाण पत्रो के सत्यापन जा कार्य वहिष्कार किया जायेगा और अन्य शासकीय कार्यो का भी वहिष्कार किया जायेगा और 3 अगस्त से 7 अगस्त तक पूर्ण रूप से सम्पूर्ण कार्य वहिष्कार और धरना प्रदर्शन होगा 9 अगस्त से अनिश्चित कालीन समय तक जिला मुख्यालय पर 10 बजे से विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा इस अवसर पर लेखपाल संघ के मंत्री सुरेन्द्र सिंह बीर सिंह वशिष्ठ त्रपाठी दिनेश कुमार नरेंद्र गुप्ता मोहन लाल अशोक राजपूत अनिल कुमार राजेन्द्र वर्मा बाल कृष्ण वर्मा ब्रजराज सिंह कमल कान्त शिवहरे प्रेम किशोर बिजय सिंह अरबिंद कुमार गुलाब सिंह रमेश चंद्र लाखन सिंह प्रेम नारायण मिश्रा मुन्ना लाल कल्पेश गोस्वामी चंद्र प्रकाश साहू रामकिशोर बलवान सिंह रामधनी अशोक कुमार हरगोविंद नरेंद्र झा रामकुमार बृजमोहन सुयश पाठक शिवम् गुर्जर अंकुर आकाश तोस्वामी अंकिता श्रीवास्तव संजना हेमलता आरती और प्रमोद कुमार पाठक आदि लेखपाल मौजूद रहे।

अभिषेक कुशवाहा जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *