कुछ दिनों पहले ही हुआ था पैंचवर्क का कार्य और फिर हो गयीं गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें

रूडकी/हरिद्वार- कलियर व आस पास की सड़कों पर कुछ दिनों पहले किया गया पैचवर्क पूरी तरह उखड़ चुका है। पैचवर्क उखड़ने से सोहलपुर मार्ग, रूड़की रोड सहित अन्य मार्गो पर गड्ढे ही गड्ढे दिख रहे हैं। कभी भी इन मार्गों पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। धनौरी में भगवानपुर मार्ग बन्द होने से इन मार्गो पर अक्सर गाड़ियों की लाइन लगी रहती है।रोजाना सैकड़ों सरकारी और प्राईवेट वाहन इन मार्गों पर दौड़ते हैं। सोहलपुर मार्ग पर मलिक गेस्ट हॉउस,रॉयल गेस्ट हॉउस के सामने वाली सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों की मरम्मत के लिए लोगों ने पीडब्लूडी के अधिकारियों से गुहार भी लगाई थी। जिसके बाद सड़क के गड्ढों पर पैच वर्क का कार्य किया गया।लेकिन मात्र कुछ दिनों बाद ही बारिश में पैच वर्क उखड़ गए हैं। और गहरे गहरे गड्ढे बन गए है।अब इन सड़को पर वाहनों को चलाने में लोगों को डर लग रहा है। इन मार्गो पर बने गड्ढो में कई दोपहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो चुके है।पीपल चौक से लेकर बेड़पुर चौक तक सोहलपुर मार्ग पर कई स्थानों पर बड़े बड़े गड्ढे बनकर रोड पूरी तरह से धंस चुका हैं। लेकिन विभाग इनकी सुध लेने को तैयार ही नहीं है। विभाग की लापरवाही के चलते लोगों की जान आफत में बनी हुई है।इनके अलावा क्षेत्र की अन्य सड़कें भी ख़स्ताहाल हो चुकी हैं।पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। कई स्थानों पर सड़क टूटी है तो कई जगहों पर सड़क नीचे की और धंस कर गड्ढों का रूप ले चुकी है। अन्य जगहों की सड़को की भी हालत खस्ता हो चुकी नदी।लोकनिर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता विजय मोगा ने बताया बरसात के बाद सड़क निर्माण का कार्ये शुरू के दिया जएगा अभी बड़े गड्ढों का भराव करा दिया जएगा।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।